Road Side Electric Redium Working In Hindi

             रोड के साइड में कौन सा लाईट लगा रहता है। और ये कैसे काम करता है


दोस्तो हम सभी जब रात में यात्रा करते है हम रोड के साइड में कुछ लाल, पीला, हरी इत्यादी रगों को जलता बुझता जरूर देखा होगा या लगातार जलता देखा होगा आखीरकार ये कौन सा लाईट होता है और ये कैसे काम करता है

ये जो लाईट रोड के साइट में लगा रहता है इसका नाम स्टड लाईट है और इसको जानने से पहले आपको यह जानना जरूरी है की यह 2 टाईप का होता है

Passive Stud Light

Active Stud Light


1. Passive Stud Light (रेडीयम वाले स्टड लाईट)

2. Active Stud Light (एल ई डी बल्ब वाले स्टड लाईट)








रेडीयम वाले स्टड लाईट की वर्किग काफी सीपंल होता है अक्सर आप देखे होगें की जब भी रेडीयम में किसी भी प्रकार का रौसनी आता है तो रेडीयम रौसनी को परावर्तीत कर देता है और हमे लगता है कि रौसनी रेडीयम से आ रहा है रोड में भी यह समान काम करता है जब हमारी गााडी की हेड लाईट से लाईट जब इस रेडीयम वाले स्टड लाईट पर पडते है तो यह चमकने लगता है और हमें लगता है जैसे ये रौसनी दे रहा हो अब दुसरा स्टड Light के बारे में जानेगें।

पैसीभ स्टड लाईट के बारे में तो हमें पता चल गया सींपल रेडियम के वजह के चमकता है।


एक्टीव स्टड लाईट में कुछ खास होता है एक्टीव स्टड लाईट के अंदर LED बल्ब का प्रयोग  किया जाता है  और जब आप एक्टीव स्टड लाईट का सामने से देखेगें तो एक्टीव स्टड लाईट के उपर एक सोलर प्लेट लगा रहता है और जब दिनभर धुप रहता है तो सोलर प्लेट DC Electricity जनरेट करता है और इसमें अंदर लगी छोटी BATTERY को दिनभर चार्ज करता है 

इस एक्टीव स्टड लाईट को कैसे पता चलता है कि कब जलना है कब बुझना है?  

(मतलब कि कब रात है और कब दिन)

 तो दोस्तों इसमें एक छोटा के Electronic Component लगा रहता है जिसे LDR कहते है। इसका फुल फाॅर्म  Light Dependent Resistor होता है | यह LDR बाहर कि रौसनी को सेन्स करता रहता है कि अभी बाहर दिन है या रात और जब LDR को लगता है कि बाहर अधेरा हो गया है तो अंदर लगी बैटी से ये LED Bulb को DC सप्लाई देने लगता है और LED Bulb जलने लगता है इसी प्रकार ये स्टड लाईट काम करता है।  

Informative Video link 

सबस्टेशन में बैटरी क्यों प्रयोग किया जाता  है वीडीयो देखे............

AC  और DC  में क्या अंतर होता है जाने............

बिजली दुनिया में कैसे आया देखे  ............


यूट्यूब में हमारी टेक्निकल वीडियो देखे  https://www.youtube.com/technicianswaraj

हमें यहाँ फॉलो करे 

Facebook:-        @TechnicianSwaraj
Twitter:-            @TechicianSwaraj
Linkedin :-         @TechnicianSwaraj
Instagram:-      @TechnicianSwaraj



 

टिप्पणियाँ