टेक्निकल जॉब या अभी स्टडी अवस्था मे उन्होंने इस वर्नियर कैलिपर को तो जरूर देखा ही होगा तो दोस्तों इस आधुनिक वर्नियर कैलिपर का आविष्कार 1851 में जोसेफ आर ब्राउन ने किया था। समय के साथ साथ बहुत से वैज्ञानिकों के रीसर्च के बाद आज का वर्नियर कैलिपर्स ऐसे है।
इसके मदद से हम 1mm के 100वें भाग को बड़ी आसानी से माप कर सकते है।
इसका में फार्मूला
=Main Scale value +( vernier scale value × least count)
=M+(V×L)
हमेसा इसी फार्मूला का इस्तेमाल करके सभी इस वर्नियर कैलिपर का इस्तेमाल करते है
तो ये सिर्फ मापन के काम मे लाया जता है
👉इस धातू से बनी होती है
ये निकिल क्रोमियम स्टील या वेनेडियम स्टील
इसके कुछ पार्ट्स के नाम और काम
1. Main Scale- यह वर्नियर कैलिपर का सबसे मुख्य स्केल में से एक है इसमें कुल दो स्केल होते है इसमें ही मिलीमीटर, सेंटीमीटर, इंच अंकित किये रहते है जिससे मापन में सुविधा
2. Vernier Scale - यह स्लाइडिंग जॉव है इसके मदद से किसी वस्तु की माप एडजस्ट करके लिया जाता है और फिर इसे फार्मूला से निकाल लिया जाता है इसका प्रयोग बहुत ही साधरण है एक बार इसे जान जाने आप इसका उपयोग करना बेहद आसान तरीकों से सीख जाएंगे
3. Locking Screw- इसका प्रयोग सिर्फ, ली गई वस्तु कि साइज़ फिक्स कर दिया जाता है ताकि वह अपने स्थान से इधर उधर ना जा सके और माप सटीक लिया जा सके
4. Dipth Rod- इसका प्रयोग किसी वस्तु की गहराई नापने के काम में लाया जाता है
5. Fixed Jaw Or Moveable Jaw-
फिक्स जॉ और मूवेबल जॉ इन दोनों के बीच में ही किसी वस्तु को रखकर माप लिया जाता है
6. Internal Diameter (ID)-
इसकी मदद से किसी वस्तु की आंतरिक व्यास को मापने के काम में लिया जाता है जैसे- गिलास, पाइप इत्यादि की अंदर की व्यास
7. Outer Diameter (OD)-
इसकी मदद से किसी वस्तु के बाहरी व्यास को मापने के काम में लाया जाता है जैसे गिलास की और पाईप की बाहरी व्यास
👉अगर आप भी इस वर्नियर कैलिपर की पूरी जानकारी वीडियो की माध्यम से देखना चाहते है जैसा इसके इस्तेमाल और ये कैसे काम करता है तो नीचे दिए youtube के लिंक पर इस का पूरा वीडियो मिलेगा देखे और आप भी सिख जाय।
आप मेरे यूट्यूब चैनल में इलेक्ट्रिकल से संबंधित जानकारी ले सकते है जिससे आप और इलेक्ट्रिकल के जानकार हो जायँगे और टेक्निकल थ्योरी हिंदी में देखकर समझ सकते है।
Watch Our Video On Youtube @TechnicianSwaraj
Follow Us
Facebook:- @TechnicianSwaraj
Twitter:- @TechicianSwaraj
Linkedin :- @TechnicianSwaraj
Instagram:- @TechnicianSwaraj
More informative video:-
Thermal Power Plant :-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें