What are the basic electrical safety

  
सभी Electrician को निम्लिखित बात हमेशा याद रखना चाहिए  




करंट से बचने के उपाय हमेशा याद रखे
(Every Electrician Alway Remember Current Safety)

हमें शाॅक कैसे लगता है? शाॅक लगने के क्या प्रभाव हैं ?


सभी आल्टरनेट, ट्रांसफाॅर्मर हर तीसरे पोल की न्यूट्रल को अर्थ किया होता है। व्यक्ति की शरीर एक कन्डटर (तार ) है। जब गर्म तार शरीर से छूती है तो करंट अपना रास्ता शरीर से अर्थ यानी जमीन तक पूरा करती है और शरीर की अंतड़ियाँ सिकुड़ने लगती है। इससे दिल काम करना बंद कर देता हे। जिससे सांस आना बंद हो सकता है, सख्त जलन हो जाती है। और जान जाने की नौबत आ सकती हे। 

आगे जानेगे की कितना वोल्ट और कितना करंट से मनुष्य प्रभावित होता है 


  • शाॅक से बचने की पहली विधि है हर बिजली के  उपकरण पर सावधानी से काम करो। काम करते समय केवल उधर ही ध्यान दो और कुछ मत सोचो।
  • बिजली रहते पर यदि काम करने की नौबत आये तो जमीन के संपर्क से अपने आप को इंसुलेटेड करने के लिए चप्पल जरूर पहने सिर्फ 230Volt तक 
  • 230Volt  से ऊपर की वोल्टेज पर काम करने के लिए शट डाउन लेना जरुरी है 
  • जब भी चालू लाइन में काम कर रहे हो तो हमेसा याद रखे एक समय में  1 तार को ही छुए जैसे यदि आप फेज वायर में काम कर रहे है तो दूसरा कोई भी तार छुए 
  • मनुष्य को करंट तब लगता है जब फेज वाली वायर मनुष्य की बॉडी से होते हुए जमीन  पर चले जाय 
  • टूटे-फूटे सॉकेट , उपकरणों या उनकी खराब हुई या सड़ी हुई तारों को कभी भी काम में न लाय 
  • टूटे स्विचों, प्लगों या साॅकेटों को एकदम बदल दें ।
  • जो भी इलेक्ट्रिकल उपकरण लोहे से बनी हो तो उसका लोहा बॉडी को अर्थिंग से जोड़ देना चाहिए 
  • सॉकेट की सबसे मोती वाली पिन को अर्थिंग से जरूर कनेक्ट करे 
  • प्लग में सॉकेट की नंगी तारें न लगाओ। प्लग टाप फिट करों।
  • देख लो कि सभी Safety  Devices (MCB ,RCCB Etc.) ठीक प्रकार काम कर रही है।
  • हाथ के औजार ठीक हालत में हों।
  • Fuse  आदि ठीक रेटिंग के लगे हों।
  • Live  Sockets  को कभी भी बिना वजह मत खोलो।
  • 90 Volt से ऊपर की वोल्टेज मानव शरीर पर  प्रभाव दिखाना  शुरु कर देता है 
  • 10 मिली एम्पेयर करंट तक बर्दास्त हो सकती इससे ऊपर की करंट शरीर से  होकर बह जाता है तो बॉडी जलने सिकुड़ने लगटा है 
  • 90 volt से अधिक के वोल्टेज पर एक व्यक्ति का शरीर छतिग्रस्त होने लगता है 
  • एक मानव शरीर में 10 मिली एम्पेयर करंट से  ज्यादा बहने से बॉडी जलने लगती है 
  •  सूखे हाथ की आपेक्षा  गीले हाथो से बिजली की झटके ज्यादा इसलिए लगता है क्योकि हाथो में पानी आ जाने के कारण हाथो की चमड़ी की रेजिस्टेंस काफी काम हो जाती है  एक सुखी चमड़ी का रेजिस्टेंस 1 लाख ओम और गीले हाथो का रेजिस्टेंस 1000 ओम तक काम हो जाता है 
  • वोल्टेज और करंट अलग अलग होती है  इस पोस्ट को पढ़ने के बाद वोल्टेज और करंट क्या होती है  जानने की कोशिश करे। ...... ........    
    वोल्टेज मापने का मीटर 

     
    करंट मापने का मीटर  

     

बिजली के उपकरणों पर काम करते समय या काम करने से पहले कौन-कौन सी सावधानियाँ अपनानी चाहिए ?

    बचाव के लिए सावधानियाँ (Safety Precautions)

    • सदैव सावधान रहो, बिजली पर कार्य करते समय औरों की मत सोचो। असावधानी से कभी भी शाॅक लग सकता है।
    • गर्म तार को सदा स्विच से ही कन्ट्रोल में रखों।
    • उड़े हुए फयूज का मेन स्विच बंद करो फिर लगाओ।
    • एअर्थ का तार अच्छा और पक्का होना चाहि। बिजली की हर छोटी-बड़ी मशीन की अर्थ लगाना चाहिए।
    • किसी भी पोर्टेबल  मशीन पर काम करने से पहले उसकी अर्थ का निरीक्षण करों। कही उसकी बॉडी में करंट तो नहीं आ रही 
    • टेबल फैन, प्रेस,हीटर आदि पर काम करने से पहले यह देखना चाहिए कि उनमें बिजली का प्रवाह तो नही है। केवल स्विच बंद कर देना ही काफी नही है।
    • चालू लाइन पर काम करने क लिए Insulated औजार काम में लायें।
    • किसी प्लग को साॅकेट से अलग करने के लिए उकसे तारो को पकड़कर नही खीचना चाहिए।
    • किसी भी Live Gear  आदि से व्यर्थ छेड़छाड़ न करें।
    • Battery Charge  करने वाला कमरा साथ-सुथरा तथा हवादार होना चाहिए। उस कमरे में आग  नहीं ले जानी चाहिए।
    • इलैक्ट्रोलाईट (तेजाब) तैयार करते समय तेजाब को बूंद-बूंद करके पानी में डालना चाहिए, इसके विपरीत नहीं। इसमें शीघ्रता नहीं करनी चाहिए।
    • बिना हैंडल के औजार प्रयोग करना खतरनाक है। ये आपके हाथों को चोट पहुँचा सकते हैै।
    • यदि बिजली के तारो में आग लग जाये तो उन पर पानी मत डालो। मेन स्विच बंद कर आग पर रेत या मिट्टी डालनी चाहिए।
    • प्रत्येक आग बुझाने वाले यन्त्र ब्ण्ज्ण्ब्  को प्रयोग करना चहिए ।
    • अपने आवश्यक औजारों को सदा साफ और निश्चित स्थान पर रखना चाहिए।
    • वर्षा ऋतु में औजारों को ग्रीस लगाकर रखना चाहिए।
    • कोई भी धार-दार औजार खुला हुआ जेब मे मत रखें।
    • छोटे - मोटे काम टेबल पर रखकर ही करने चाहिए।
    सिरोपरी  (Over Head Line)  पर काम आरम्भ करने से पहले निम्नलिखित सावधानियाँ बरते:-



    • लाइन  का मेन स्विच बन्द कर उसमें एक नोटिस बोर्ड  लगा देनी चाहिए जिस पर लिखा हो, “काम हो रहा है।”

    • पेल पर सीढ़ी द्वारा चढ़ना चाहिए। उस सीढ़ी को कोई हेल्पर अवश्य पकड़े होना चाहिए।

    • पेल की दोनों ओर की सब तारों की जंजीर द्वारा शाॅर्ट करके अर्थ कर देना चाहिए। 

    • पेल पर काम करते समय सेफ्टी बेल्ट  अवश्य प्रयोग करनी चाहिए।
    • औजारो को कभी भी तारों पर लटकना नही चाहिए।
    • यदि काम थोड़ा हो तो मेन स्विच बिना बन्द किए पोल पर चढ़ते समय रबड़ के दस्ताने पहनें और अच्छी तरह इंसुलेटेड औजारों से काम करना चाहिए।

    • रूको! विद्युत से आग लगने पर मिट्टी या रेंत फेंको।

    वीडियो देखे किस तरह की आग तेल, गैस, ठोस, लकड़ी , कोयला से लगी आज को कैसे भुझाय 
    Fire Extingusher 

    •  बिजली के खम्भे के साथ कपड़े सुखाने का तार न जोड़ें।

    • काम करने के बाद औजार सीढ़ी पर मत रखें क्योंकि वे कभी भी गिर कर हानि पहुँचा सकती है।

    • यदि विद्युत का काम करने क लिए आप अधिकृत नही हैं तो उसमें  हाथ न डालें।

    • सदा सप्लाई  को on  करने से पहले यह देखें कि कोई उस सर्किट पर काम तो नही कर रहा।

    • काम करते समय यदि छोटी-मोटी लग जाए तो उसी समय उसक उपचार करें अन्यथा बाद में वह अधिक कष्टदायी बन सकती है।

    • विद्युतकार को कार्य करते समय शाॅक अक्सर लग सकते हैं जिनका खतरा सदैव दिखाई नहीं देता है, इसलिए सदैव सतर्क रहना अनिवार्य है।
    • किसी भी विद्युत उपकरण एवं गियरों से अनावश्यक छेडछाड़ न करें।
    • किसी भी चालक अथवा अर्धचालक से सावधान रहना चाहिए, भले ही उस पर इन्शूलेशन चढ़ा हो।
    • स्विच ऑन  करने से पहले सभी तारों के इन्सूलेशनों (तारों  के ऊपर चढ़ी  परत ) की सावधानीपूर्वक जांच करनी चाहिए।
    • स्विच ऑन   करने से पहले सभी उपकरणों के अर्थ की जांच करनी चाहिए सभी अर्थ सही ढंग से लगे होने चाहिए
    • किसी भी तार में करंट तब तक  नहीं भेजना चाहिए, जब  तक की यह सुनिश्चित न हो जाए। कि कोई विद्युतकार लाइन में काम नहीं कर रहा है और प्रत्येक चीज सही तरीके से लगी हुई है।
    • यदि ऐसे कार्य करने के लिए अधिकृत न हो तो आपको उनसे दूर ही रहना चाहिए।
    • करंट वाली किसी भी जगह में नमी या पानी नहीं जाना चाहिए।
    • प्रयास करें कि तारों मे अनावश्यक जोड़ न हों और यदि जोड़ डाले गए है तो वे मजबूत तथा भली - भांति इन्सूलेटेड होने चाहिए। 
    • सभी जोड़ टाइट होने चाहिए ढीला रहने से स्पार्किंग होते है और आग लगता है 
    • सभी लोहे की उपकरण जैसे मोटर, ट्रांसफॉर्मर इत्यादि में बॉडी अर्थ जरूर डाले  
    • किसी भी उपकरण को स्विच ऑफ  करके उसे लाइन से अलग कर देना चाहिए क्योंकि करंट लीक होने पर शाॅक लग सकता है।
    • कार्यस्थल पर कार्य से संबंधित उपयुक् उपकरणों या औजारों का ही प्रयोग करना चाहिए, ऐसा न करने पर दुर्घटना घट सकती है।
    • बिजली का कार्य करते समय हमेसा एक व्यक्ति साथ में रखे 



    • भार उठाते समय क्या सावधानियाँ अपनानी चाहिए ? 

    • जब भी  कही  भार उठाते है, अगर ज्यादा भार हो तो कुछ आदमी को अवश्य बुलावे 
    • यदि भार क्रेन से उठाया जा रहा है उसे  शिरोपरी (माथे के ऊपर ) कहते है ऐसी condition में उसके नीचे कभी भी न जाय 
    • ज्यादा वजन अकेले उठाने से कमर पर प्रभाव पड़ता है जिससे भविष्य में कमर से related  प्रॉब्लम हो जायगी 
    • यदि कोई वजन चीज चैन पुल्ली की मदद से उठाई जा रही हो तो उससे दुरी बनाय चुकी चैन पुल्ली पूरी तरह मैकेनिकल फिटिंग है कब स्लिप कर जाय कोई भरोसा नहीं होता  
    • आप अपने वजन के हिसाब  तक वजन उठाय इससे ज्यादा आपको हराशमेंट कर  है | 
    • जहा भी वजन का काम चल है सेफ्टी बूट ही पहने इसके पहनने के बाद यदि पैर के ऊँगली तरफ कुछ भी गिर जाय  तो आपके पैर सुरक्षित रहेंगे क्योकि इसमें आगे की ओर Steel Tou  रहता है और ये बहुत मजबूत रहता है 
    निम्न कार्य करते समय आप कौन सी सावधानियाँ आपनाओगे ?
    1. जब सिढी काम में लानी हो
    2. घर में आग लगी हो
    3. पानी में तेजाब मिलाना हो
    4. जब पोल पर काम करना हो
    5. विद्युत उपकरणों पर कार्य करना हो
    6. उड़ा हुआ फयूज बदलना हो।
    • सीढ़ी काम में लाते समय - सीढ़ी को केाई दूसनरा आदमी (कुली) अवश्य पकड़े होना चाहिए, वरना फिसल सकती है औश्र चोट लग सकती है।

    • घर में आग लगी हो - लाइव कंडक्टर पर पानी कभी मत डालों। यह खतरनाक है। एकदम सप्लाई को बन्द कर दो। और उस पर लिक्विड कार्बन डाइऑक्साइड या शूखी रेत आग बुझाने के लिए काम मे लायी जानी चाहिए।

    • पानी तथा तेजाब को मिलाना हो - हमेशा तेजाब को पानी में बूंद - बूंद डालकर काँच की छड़ से मिलाते जाओ।

    • बिजली से लगी आग-  पहले जमाना में CTC टाइप का फायर एक्सटिंगूशर (Carbon Tetra Chloride ) से भुझाया जाता था ये जहरीली होने के कारण इस पर बैन लगा दिया गया है ऊपर के ब्लू लिंक क्लिक करके fire extingusher  की वीडियो देखे 


    जब पोल पर काम करना हो - 

    यदि काम थोड़ा है- तो सीढ़ी काम में लाओं जिसको किसी कुली ने पकड़ कर रखा हो। सेफ्टी बेल्ट काम में लाओ, इनसूलेटिड औजार काम मे लाओ और लाइव तार का नंगे हाथों से न छुओं।
    एक इलेक्ट्रीशियन को किस किस सेफ्टी की जरूरत होती है इसकी वीडियो देखें -- 

    यदि काम अधिक हो- सर्किट ब्रेकर कोऑफ  कर दो और उस पर एक प्लेट लगा दो जिस पर लिखा Man At Work कुली तथा सीढ़ी लगाओं, सेफ्टी बेल्ट काम मे लाओ, पोल के दोनों ओर सभी तारों को जंजीर में शाॅर्ट करके अर्थ यानि जमीन से एक रॉड गाड़कर कनेक्ट कर दो।

    विद्युत उपकरणों पर कार्य करते समय - यह निश्चित कर लो कि विद्युत उपकरण जैसे प्रैस, आदि सप्लाई पूरी तरह अलग है। केवल स्विच बन्द करना ही काफी नही है। सभी उपकरणाों अर्थ होने चाहिए।
    उड़े हुए फ्यूज को बदलना - पहले मेन स्विच बन्द करो फिर फ्यूज बदलो।





    Watch Our Video On Youtube @TechnicianSwaraj

    Follow Us
    Facebook:-        @TechnicianSwaraj
    Twitter:-            @TechicianSwaraj
    Linkedin :-         @TechnicianSwaraj
    Instagram:-      @TechnicianSwaraj


    More informative video:-



    Thermal Power Plant :-





    टिप्पणियाँ