what is voltage and current in hindi

What is difference between Voltage, Current, Resistance and Power ( Watt)


1. करंट किसे कहते हैं 

किसी तार में इलेक्ट्रॉन का लगातार बहाव को करंट कहते है।
 जैसे दोस्तों  जल का लगातार बहाव को जलधारा कहते हैं। दुध के लगातार बहाव को दूध की धारा कहते हैं इसी तरह इलेक्ट्रॉन की लगातार बहाव को विद्युत धारा यानी कि इलेक्ट्रिक करंट कहते है

2. वोल्टेज किसे कहते हैं?

इलेक्ट्रॉन को एक जगह से दूसरे बिंदु तक जाने में एक बल का उपयोग किया जाता है उस बल का नाम है वोल्टेज या तो फिर दूसरे लाइन पर कह सकते हैं कि इलेक्ट्रॉन को धक्का देने वाला वोल्टेज होता है जिसके जरिए इलेक्ट्रॉन एक जगह से दूसरी जगह पर जाता है और इसको अलग अलग नाम से भी जाना जा सकता है 
टेंशन, पोटेंशियल डिफरेंस,  EMF (Electro Motive Force) 

3. रजिस्टेंस किसे कहते हैं?

तो दोस्तों हमने तो जाना इलेक्ट्रॉन को बोलते धक्का देता रहता है और इलेक्ट्रॉन बहता है। इलेक्ट्रॉन के  लगातार बहाव को करंट कहते हैं और इलेक्ट्रॉन को बहने में जो बल लगता है उसे ही वोल्टेज कहते हैं 
लेकिन जो रजिस्टेंस होता है वह इलेक्ट्रॉन के बहने में रास्ते में रुकावट डालता है वह बहने नहीं देता है।रेजिस्टेंस करंट के रास्ते में रूकावट डालता है।

रेजिस्टेंस को ओह्म मीटर से मापते है और इसका मात्रक ओह्मस (Ohm's) होता है और इसे R से दिखाते है।


4. वॉट किसे कहते है?

जब कोई उपकरण आप चलाते जैसे की मोटर पंप पंखा हीटर ऑफ प्रेस  जब आप उसको 220 वोल्ट की सप्लाई से जोड़ते है तो उसमें कुछ करंट बहता है।
जितने वोल्टेज पर जितना करंट लिया उसी के गुणनफल को वॉट कहते हैं इसको  (W =VxI) फॉर्मूला से निकालते हैं वोल्ट मीटर को पैरलल में जोड़ते हैं और अमीटर  को सीरीज में जोड़ते हैं । वोल्टेज और करंट निकालते हैं।


आप मेरे यूट्यूब चैनल में इलेक्ट्रिकल से संबंधित जानकारी ले सकते है जिससे आप और इलेक्ट्रिकल के जानकार हो जायँगे और टेक्निकल थ्योरी हिंदी में देखकर समझ सकते है।



Watch Our Video On Youtube @TechnicianSwaraj

Follow Us
Facebook:-        @TechnicianSwaraj
Twitter:-            @TechicianSwaraj
Linkedin :-         @TechnicianSwaraj
Instagram:-      @TechnicianSwaraj


More informative video:-



Thermal Power Plant :-




टिप्पणियाँ