Why Batteries Are Use In Substation | सबस्टेशन में बैटरी का उपयोग क्यों किया जाता है

आज हम जानेगें की सब स्टेशन में बैट्री का प्रयोग क्यों किया जाता है?
why batteries are use in substation

ये प्रश्न आपको इलेक्ट्रीकल के इंटरव्यु में भी काफी ज्यादा पुछा जाता है तो सब स्टेशन में बैट्री का प्रयोग को हम पुरी विस्तार से जानेगें। सबसे पहले हमे सबस्टेशन जानेंगे 

तो दोस्तों आसान शब्दों में हम यह जान लेते है कि आखीर सबस्टेशन क्या होता है?

यह काफी सी सीम्पल सा चीज है दोस्तो पाॅवर स्टेशन जहाँ बिजली 11000 वोल्ट बनती है वहाँ बिजली को तार की मदद से इस 11000 वोल्ट को 20 से 30 गुणा बढ़ाकर पाॅवर ग्रीड में भेज दिया जाता है इसे रीसीविंग स्टेशन कहा जाता है फिर 20 से 30 गुणा बढ़े हुए वोल्टेज को फिर कम करके लगभग 33000 वोल्ट अलग अलग शहरों गाँव मे उपलब्ध करा दिया जाता है इस 33000 वोल्ट को 11000 वोल्ट तक फिर कम कर दिया जाता है और ये काम जंहा होता है उसे  सबस्टेशन कहा जाता है सब स्टेशने पाॅवर को कंट्रोल और अलग अलग शहर कस्बों में बिजली का वितरण करने में अहम् भुमिका निभाती है।

battery bank 

                          

सब स्टेशन में बैट्री का प्रयोग..............................

  1. हमने देखा है कि सब स्टेशन मे आ रही पाॅवर को कंट्रोल करने के लिए बहुत सा उपकरण लगी होती है जैसे वेक्युम सर्किट ब्रेकर (VCB) , रिले, स्काडा सिस्टम, फाॅल्ट डिटेक्टर इत्यादी इलेक्ट्राॅनिक सर्किट लगी होती है और हमेशा इलेक्ट्रानिक सर्किट DC सप्लाई से ही चलता है और DC का सस्ता स्रोत एक मात्र बैट्री ही है चुंकि बैट्री सस्ते DC के स्रोत है एक यह कारण हो जाता है।
  2. सर्किट ब्रेकर जहाँ भी लगते है वहाँ पैनल लगते है ब्रेकर को ऑपरेट कराने के लिए और पुरे पैनल में DC उपकरण लगे होते है जैसे - Indicator, IDMT, EFR, Relay Etc.
  3. सबस्टेशन में कुछ रौशनी के लिए विद्युत बल्ब को जलाने के लिए
  4. सबस्टेशनो में भी कभी कभी बिजली कुछ देर के लिए बंद रहती है उस समय फ़ोन चार्ज करने, रौशनी, और पैनल की इंडिकेटर, IDMT ऑपरेट के लिए 


IDMT 



substation pannel 

Most  Popular  Informative Video link 

सबस्टेशन में बैटरी क्यों प्रयोग किया जाता  है वीडीयो देखे............

AC  और DC  में क्या अंतर होता है जाने............

बिजली दुनिया में कैसे आया देखे  ............


यूट्यूब में हमारी टेक्निकल वीडियो देखे  https://www.youtube.com/technicianswaraj

हमें यहाँ फॉलो करे 

Facebook:-        @TechnicianSwaraj
Twitter:-            @TechicianSwaraj
Linkedin :-         @TechnicianSwaraj
Instagram:-      @TechnicianSwaraj

टिप्पणियाँ